Connect with us

Uncategorized

शिक्षक दिवस पर सांसद अजय भट्ट ने दी शिक्षकों को शुभकामनाएं

 

नैनीताल/उधम सिंह नगर।शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने समस्त गुरुजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की नींव हैं, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से विद्यार्थी जीवन में ऊँचाइयों को छूते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि अच्छे संस्कारों का संचार कर एक सशक्त और जागरूक समाज की रचना करते हैं।

 

भट्ट ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन दर्शन और शिक्षा के प्रति योगदान सदैव देश के लिए प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में नए परिवर्तन किए जा रहे हैं, जिससे “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में मजबूत कदम बढ़ रहे हैं।

 

अजय भट्ट ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि शिक्षक ही वे प्रकाशपुंज हैं, जो अंधकार से उजियारे की ओर ले जाते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर समाजसेवा की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized