Connect with us

Uncategorized

डॉ0 लीलाधार भट्ट स्मृति पुरस्कार” शुरू किए जाने के लिये कुविवि तथा डॉ0 लीलाधार भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन 

Ad

 

 

नैनीताल।कुमाऊँ विश्वविद्यालय डी0 एस0 बी0 परिसर के वाणिज्य विभाग के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में एलारा कैपिटल्स लंदन के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भट्ट ने अपने स्व० पिता डॉ0 लीलाधार भट्ट की स्मृति में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के बीo कॉम0 तथा बी0 ए0 (इतिहास विषय) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को “डॉ0 लीलाधार भट्ट स्मृति पुरस्कार” प्रदान किये जाने के लिये अपनी संस्था डॉ0 लीलाधार भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति, हल्द्वानी (नैनीताल) के माध्यम से कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के साथ एक समझौता ज्ञापन संपादित किया। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के बीoकॉम0 टॉपर को 50000 रुपए तथा बी0 ए0 (इतिहास विषय) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को 25,000 रुपए की धनराशि डॉ एल आर भट्ट स्मृति पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी। समझौता ज्ञापन पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की तरफ से कुलसचिव, डॉ0 एम0 एस0 मंद्र्वाल तथा डॉ0 लीलाधार भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति की तरफ से श्री राकेश जोशी ने हस्ताक्षर किये।

वाणिज्य एवं इतिहास के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री राज भट्ट द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन पुरस्कारों के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डी एस रावत ने उनका आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की तथा उन्हें साधुवाद दिया। इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी तथा इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो सावित्री कैड़ा ने राज भट्ट को उनके सहयोग एवं प्रेरणास्पद व्यक्तित्व के लिया धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो अतुल जोशी ने कहा कि छात्र छात्राओं को राज भट्ट से प्रेरणा लेते हुए चार्टड अकाउंटेंसी को अपने करियर के रूप में चुनना चाहिए। इसके लिये वे राज भट्ट के अनुभवों से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

समझौता ज्ञापन के अवसर पर प्रो अतुल जोशी, नवीन चंद्र पनेरू, अंकिता पंत, दीक्षा जोशी इत्यादि उपस्थित थे।

Ad

More in Uncategorized

Trending News