Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में सक्रिय मानसून: 3 दिन तक बिजली-तूफान और मूसलधार बारिश की संभावना*

Ad

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से खतरनाक मोड़ पर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी तीन दिनों तक, यानी 26 जून दोपहर 1:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। विभाग ने बताया कि बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, साथ ही बिजली गिरने और आंधी-तूफान की भी संभावना है। लोगों को घरों में सुरक्षित रहने और अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

राज्य के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है, जिससे भूस्खलन, सड़कों के बंद होने और बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. स्वर्णाली के अनुसार, उत्तर भारत के जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में विशेष रूप से 11 जिले संवेदनशील घोषित किए गए हैं:

गढ़वाल मंडल: उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, देहरादून

कुमाऊं मंडल: अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल

इसके अलावा, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिले भी बाढ़ और भू-क्षरण के लिहाज से खतरे में हैं।

राजधानी देहरादून सहित डोईवाला, पोंटा साहिब, और चकराता जैसे आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी दी गई है। विभाग ने इन क्षेत्रों में भी संभावित तूफानी मौसम से सतर्क रहने को कहा है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड