Connect with us

उत्तराखंड

*जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध: विधायक सुमित हृदयेश ने विभागीय समन्वय पर दिया जोर*

 हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार  को अपने आवास पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में लोक निर्माण विभाग (PWD), सिंचाई विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN), मंडी परिषद और जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक ने बैठक के दौरान वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 की विधायक निधि से पूरे किए गए कार्यों का शीघ्र लोकार्पण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में सड़कें, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सफाई और अन्य नागरिक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और सुधारात्मक कार्रवाई पर जोर दिया।

श्री हृदयेश ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

विधायक ने कहा, “हम जनसेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे।”

बैठक में क्षेत्रीय विकास की योजनाओं की गति को तेज करने तथा आने वाले समय में नई परियोजनाओं की प्रभावी योजना बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड