उत्तराखंड
बालिग होने पर शादी करने का झांसा देकर और नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से दुराचार
उत्तरकाशी जिले की रहने वाली युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर और नशीला पदार्थ खिलाकर दुराचार करने का आरोप लगाया है। इस दौरान युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी ने अब शादी करने से इनकार कर दिया। शादी के लिए कहने पर युवक ने उसके भाइयों और मां को जान से मरवाने की धमकी दी। इधर चकराता पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट और दुराचार के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर में युवती ने बताया कि दो वर्ष पहले वह 16 वर्ष की नाबालिग थी। तब वह चकराता क्षेत्र में अपनी रिश्तेदार के घर गई हुई थी। उक्त गांव के एक युवक ने उसे खाने-पीने के पदाथे में नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दुराचार किया। युवती ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे झांसा दिया कि बालिग होने पर वह उसके साथ शादी करेगा। युवती ने बताया कि उसके बाद से आरोपी ने उसके साथ लगातार शादी करने के नाम पर दुराचार करता रहा। कह 18 वर्ष की हुई तो आरोपी ने युवती से शादी को इनकार कर दिया।
युवती ने आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुराचार, पॉक्सो ऐक्ट, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। जांच कालसी थाने में तैनात महिला एसआई नीमा को सौंपी गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।







