Connect with us

उत्तराखंड

*दूध वाहन और ट्रक की टक्कर, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत*

Ad

हल्द्वानी–रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-109) पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चेक पोस्ट के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट कंपनी का दूध वाहन सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में आगे चल रहे 18 टायर वाले ट्रक से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूध वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से फंस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दो घायलों को किसी तरह वाहन से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, एक युवक वाहन में करीब आधे घंटे तक फंसा रहा। समय पर बाहर न निकाले जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के चलते बरेली रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया।

मौके पर पहुंची महिला उपनिरीक्षक अंजू यादव ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। मृतक और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News