Connect with us

उत्तराखंड

*मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तेज बारिश और आकाशीय बिजली का खतरा*

उत्तराखंड में उमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर। प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, ऊधमसिंह नगर और पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश के दौर पड़ने की संभावना बनी हुई है।

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों ने आम जनता से सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड