राज्य
मौसम विभाग की चेतवानी हुई सच साबित, बचाव कार्य के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

मौसम विभाग की चेतवानी सच साबित हुई। शनिवार को नैनीताल जिले में भारी बारिश से लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है।
इसके बाद से सभी थाना-चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशिल क्षेत्रों में जाकर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। खासकर गौला नदी के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की जा रही है। एससएसपी ने कहा कि आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य के लिए डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 मैं संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।



																						
									
																							
									
																							
									
									
									

