Connect with us

उत्तराखंड

*मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी*

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान जताते हुए चार जिलों — देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर — के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज गर्जना, बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना है। अन्य जनपदों में भी तीव्र वर्षा की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सड़क मार्गों पर भूस्खलन और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी देहरादून में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

प्रशासन ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और आपदा प्रबंधन टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई हैं। मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम संबंधी ताज़ा जानकारी पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

Ad Ad

More in उत्तराखंड