Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट*

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिससे इन क्षेत्रों की सुंदरता और भी बढ़ गई है। बीते दिन भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गईं, और सैलानियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। सर्दी के मौसम में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों ने लंबे समय से इस पल का इंतजार किया था।

मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है, लेकिन कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और देहरादून के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है, और कुछ स्थानों पर गरज वाले बादल के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 6°C के आसपास रह सकता है।

बीते दिन प्रदेश के कई हिल स्टेशनों में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। बर्फबारी के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है, और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंड बढ़ गई है, और कोहरे की वजह से लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News