Connect with us

उत्तराखंड

*ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा में फूट! भाजपा की घोषित प्रत्याशी के सामने उतरीं मीना पांडे*

Ad

उत्तराखंड में जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी को भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर पार्टी में खुली बगावत देखने को मिल रही है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा में अंदरूनी कलह उस समय सामने आ गई जब पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी मंजू गौड़ के खिलाफ भाजपा नेता विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे ने भी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

मीना पांडे, बच्ची नगर क्षेत्र से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उनकी दावेदारी को पार्टी के अधिकृत निर्णय के विरुद्ध एक बगावती कदम के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा ने पहले ही मंजू गौड़ को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बावजूद, विपिन पांडे ने पार्टी फैसले का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार तीखे तेवर दिखाए और पूर्व में ही यह ऐलान कर चुके थे कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी।

पार्टी नेतृत्व के स्पष्ट निर्देश के बावजूद मीना पांडे ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर इस राजनीतिक संघर्ष को नया मोड़ दे दिया है। इससे भाजपा की चुनावी रणनीति को झटका लगा है और ब्लॉक प्रमुख पद पर मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है।

नामांकन की स्थिति:ब्लॉक प्रमुख पद के लिए:

मंजू गौड़ (भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी)

मीना पांडे (स्वतंत्र दावेदारी, भाजपा नेता विपिन पांडे की पत्नी)

ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए:

वीरेन्द्र सिंह मेहरा

राजेंद्र चंद्र दुर्गापाल

कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए:

कमल सिंह भंडारी

गीतिका

अब देखना यह होगा कि पार्टी इस अंदरूनी असंतोष से कैसे निपटती है और क्या यह बगावत उसके चुनावी समीकरणों को प्रभावित करेगी। हल्द्वानी ब्लॉक में चुनावी मुकाबला अब पहले से कहीं अधिक रोचक और रणनीतिक हो गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड