Connect with us

इवेंट

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले पदक विजेता वेटलिफ्टर मुकेश पाल*

Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीआईडी हल्द्वानी में उपनिरीक्षक पद पर तैनात वेटलिफ्टर मुकेश पाल ने शिष्टाचार भेंट की। मुकेश पाल ने हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम (अलाबामा) में 27 जून से 07 जुलाई 2025 तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीतकर राज्य और देश का नाम गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुकेश पाल की इस सराहनीय उपलब्धि को श्रेय देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा खेल के क्षेत्र में लगातार शानदार प्रदर्शन कर राज्य का मान विश्व स्तर पर बढ़ा रहे हैं।

मुकेश पाल की यह उपलब्धि न केवल राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर मुकेश पाल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इस सराहना से उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट