Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में वन्य जीव प्राणी सप्ताह के दौरान अनेकों ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित। कोबरा संरक्षण के बारे में भी दी महत्वपूर्ण जानकारी।

 

नैनीताल।वन्य प्राणी सप्ताह 2025 के पांचवें दिन आकाश गंगवार, निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल / प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के निर्देशन में बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता एवं एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व के माध्यम से (Human Animal Co-existence) रहा। बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रजनी रावत, बोटनिस्ट, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिग्नाशु डोलिया, वन्यजीव बायोलॉजिस्ट जिन्होंने पूरे उत्तराखण्ड में पाये जाने वाले सरीसर्प किंग कोबरा पर काम किया है। इन्हीं के संग सुश्री ज्योति नगरकोटी जो वर्तमान में किंग कोबरा संरक्षण पर काम कर रही है, उनके द्वारा किंग कोबरा पहचान एवं संरक्षण के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। चन्दन सिंह नयाल, भारत सरकार के जल शक्ति मन्त्रालय द्वारा सम्मानित वाटर हीरों द्वारा जल संरक्षण (Water Hole Conservation) एवं वनों में जल संरक्षण करने के विभिन्न तकनीकी के बारे में जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का संचालन अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, नैनीताल प्राणी उद्यान द्वारा किया गया।

वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर विद्यालयों के कुल 150 विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान, नैनीताल का

निःशुल्क भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम में सुश्री स्वाति, उप निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल, आनन्द लाल, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल/नगरपालिका वन क्षेत्र, नितिन पन्त, वन क्षेत्राधिकारी, बढ़ौन रेंज एवं उत्तरी गौला, योगेश तिवारी, हनुमानगढ़ी लीसा डिपो, प्रदीप टम्टा, दक्षिणी गौला रेंज, जगदीश सिंह कोरंगा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, वन आरक्षी, अरविन्द कुमार, वन आरक्षी, विक्रम सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट, भरत मासीवाल, फार्मासिस्ट, आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट, प्राणी उद्यान, नैनीताल, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नगरपालिका वन क्षेत्र, नैना वन क्षेत्र, कोसी वन क्षेत्र, दक्षिणी गौला रेंज, मनोरा रेंज एवं वन विभाग के कुल 200 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News