Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल नगर पालिका बोर्ड बैठक में समितियों का गठन, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

Ad

नैनीताल: नगर पालिका परिषद नैनीताल की शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया और कई प्रस्ताव आम सहमति से पारित किए गए।

बैठक में सबसे पहले विभिन्न समितियों के अध्यक्षों का चयन किया गया। कर निर्धारण समिति की अध्यक्षता सपना बिष्ट, निर्माण समिति की अध्यक्षता पूरन बिष्ट, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता गजाला कमाल, शिक्षा समिति की अध्यक्षता ललिता (लता) दफौटी, हाट फड़ समिति की अध्यक्षता राकेश पवार, फ्लैट समिति की अध्यक्षता अंकित चंद्रा, और स्वच्छता समिति की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार को सौंपा गई।

इसके बाद, बोर्ड ने प्रशासन द्वारा डीएसए ग्राउंड को खेल विभाग को 30 साल की लीज पर देने के मुद्दे पर चर्चा की। इस मामले में विधिक राय लेने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी आम सहमति से मंजूरी दी गई।

बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रथम श्री गोस्वामी, ईओ द्वितीय श्री जीना, सभासद अंकित चंद्रा, रमेश प्रसाद, काजल आर्या, जितेन्द्र पांडे, शीतल कटियार, भगवत रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, पूरन बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, ललिता (लता) दफौटी, राकेश पवार, मुकेश जोशी मंटू, गीता उप्रेती सहित कर अधीक्षक, अवर अभियंता, कार्यालय अधीक्षक, कर निरीक्षक और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News