Uncategorized
शेर का डांडा रामलीला व नव साँस्कृतिक सत्संग समिति कार्यकारिणी का चुनाव 10 अगस्त को
नैनीताल।सरोवर नगरी की शेर का डांडा स्थित प्रतिष्ठित रामलीला कमेटी नव साँस्कृतिक सत्संग समिति की नयी कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
सात नम्बर क्षेत्र स्थित रामलीला प्रांगण में समिति की कार्यकारिणी की एक महत्तवपूर्ण बैठक खुशहाल सिंह रावत की अध्यक्षता में आहूत कर वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया.
वर्ष भर की गतिविधियों में युवा वर्ग को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने हेतु होली गायन एवं रामलीला की तालीम में विशेष योगदान हेतु सभी ने समिति की सराहना की.
समिति के सचिव पी सी पांडे ने नगर पालिका द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बारिश के पानी के प्रबंधन का प्रस्ताव रखा. साथ ही सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार 10 अगस्त को नयी कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. समिति द्वारा रामलीला की तैयारियों हेतु नियमित रूप से तालीम दी जा रही है.
बैठक में अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष संतोष पंत, सचिव पी सी पांडे, उप सचिव हिमांशु पांडे, कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, सह कोषाध्यक्ष दीपक जोशी, सम्प्रैक्षक ललित मोहन पांडे, प्रकाश चन्द्र चंदोला, वीरेंद्र जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, उमेश सनवाल, इंद्र सिंह रावत, राजेश जोशी, चंद्र शेखर जोशी, भैरव सिंह बिष्ट, उर्वा दत्त जोशी, कंचन चंदोला, गणेश लोहनी, कमल किशोर बिष्ट, प्रकाश चंद्र सती, प्रकाश चंद्र जोशी, दीपक पांडे, हिम्मत सिंह बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित थे



