Connect with us

उत्तराखंड

*लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें टूटीं, हाईवे जाम*

Ad

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भूस्खलन और मलबा आने से राज्य के कई हिस्सों में हाईवे और ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जिससे आवागमन ठप हो गया है। हालांकि शुक्रवार को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सड़कें अभी भी बाधित हैं।

यमुनोत्री हाईवे पर स्थिति अब भी सामान्य नहीं हो पाई है। यह मार्ग पिछले सात दिनों से बंद पड़ा है। हालांकि सिलाई बैंड तक यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन ओजरी से आगे अब भी वाहन नहीं जा पा रहे हैं। यहां बैली ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन इसे तैयार होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।

गंगोत्री हाईवे पर फिलहाल आवाजाही सुचारू है, लेकिन लगातार बारिश के चलते नेताला, पपड़गाड, बिशनपुर और हेलगूगाड जैसे स्थानों पर खतरा बना हुआ है।

वहीं, भटवाड़ी के पास पपड़गाड क्षेत्र में सड़क का लगभग 25 मीटर हिस्सा धंस गया, जिससे हाईवे करीब आठ घंटे तक बंद रहा। दोपहर ढाई बजे के बाद मार्ग को साफ कर फिर से खोला गया।

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहते हुए राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों में ढहती सड़कें अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड