Connect with us

Uncategorized

*पर्यटन विभाग नैनीताल द्वारा बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ* *— उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल —*

Ad

 

नैनीताल।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग नैनीताल द्वारा नैना देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व पंगोट, नैनीताल में बर्ड वॉचिंग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (1 से 5 नवम्बर  तक) आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं को बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षक के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ  विधायक नैनीताल सरिता आर्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उन्हें बताया कि पंगोट क्षेत्र बर्ड वॉचिंग हेतु विश्व प्रसिद्ध स्थल है तथा युवाओं को इस क्षेत्र में गाइड के रूप में स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।  विधायक  द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बर्ड लिट्रेचर एवं टी-शर्ट भी वितरित की गई।

प्रशिक्षण के दौरान 25 युवाओं को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पंगोट से किलबरी गाइड हाउस होते हुए चीना पीक तक बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि

*“उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जन-जागरूकता, प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।”*

 

इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, अतुल भंडारी (जिला पर्यटन विकास अधिकारी नैनीताल), दयाकिशन पोखरिया (भाजपा मंडल अध्यक्ष), नितिन कार्की (प्रशिक्षक), नितिन बिष्ट, हरीश राणा, पूरन जोशी एवं दीपक मर्तोलिया (बर्ड वॉचिंग एक्सपर्ट) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad

More in Uncategorized

Trending News