Connect with us

उत्तराखंड

*राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब लेटरल एंट्री से मिलेगा प्रवेश*

उत्तराखंड में संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब कक्षा 7, 8, 9 और 11 में रिक्त सीटों पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं लेटरल एंट्री (पार्श्व प्रवेश) के माध्यम से दाखिला ले सकेंगे। यह निर्णय विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासनादेश के रूप में जारी किया गया है।

पहले इन विद्यालयों में केवल कक्षा 6 में प्रवेश का प्रावधान था, लेकिन कई बार उच्च कक्षाओं में सीटें खाली रह जाती थीं क्योंकि छात्र-छात्राएं अन्य विद्यालयों में चयनित हो जाते थे। इस स्थिति को देखते हुए, डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्श्व प्रवेश की व्यवस्था लागू करें ताकि विद्यालयों के संसाधनों का पूर्ण उपयोग हो सके।

अब कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में श्रेष्ठता के आधार पर चयन होगा और रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। यदि चयनित छात्र प्रवेश नहीं लेते हैं, तो प्रतीक्षा सूची के आधार पर अन्य योग्य अभ्यर्थी को मौका दिया जाएगा।

पार्श्व प्रवेश के लिए आयु सीमा नई शिक्षा नीति के अनुसार निर्धारित होगी और आरक्षण भी राज्य सरकार के नियमानुसार लागू होगा। प्रवेश के लिए आवेदकों को संबंधित कक्षा से पूर्व की कक्षा (जैसे कक्षा 7 के लिए कक्षा 6, कक्षा 8 के लिए कक्षा 7 आदि) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पार्श्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस परीक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ उठा सकें।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “इस पहल से प्रदेश के नवोदय विद्यालयों में उच्च कक्षाओं की रिक्त सीटें भरेंगी और प्रतिभावान छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।”

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड