Connect with us

उत्तराखंड

*भीमताल शराब की दुकान में धडल्ले से हो रही ओवर रेटिंग का पर्दा फाश!, नैनीताल एसडीएम नवाज़िश खलिक ने ग्राहक बनकर ओवर रेटिंग खुलासा किया *

उत्तराखंड में इन दिनों शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (अर्थात निर्धारित मूल्य से अधिक दर वसूली) की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में ऐसी ही एक शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने एक शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक राशि वसूले जाने की पुष्टि हुई। साथ ही, कार्ड (स्वाइप मशीन) के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है। दुकान का स्टॉक रजिस्टर भी अद्यतन नहीं पाया गया।

उपजिलाधिकारी खालिक ने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया और इस पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित करने की बात कही। इसके अलावा, आबकारी विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य लेना कानूनन अपराध है और भविष्य में इस तरह की किसी भी शिकायत को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने सभी लाइसेंसधारी विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Ad Ad

More in उत्तराखंड