Connect with us

उत्तराखंड

*ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान में कुमाऊं पुलिस की बड़ी कामयाबी, 645 नशीले इंजेक्शन बरामद*

Ad

उत्तराखंड में कुमाऊं पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रेंज एसओटीएफ और थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 17-18 अगस्त की रात गोला बाईपास रोड, स्लाटर हाउस के पास यात्री विश्राम गृह के समीप संदिग्ध ई-रिक्शा की जांच के दौरान 645 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (2ml) इंजेक्शन बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों मजहर खान उर्फ सोनू (35) और फैसल कुरैशी (35), दोनों थाना बनभूलपुरा नैनीताल के निवासी, को पकड़ा गया। तलाशी में उनके कब्जे से कुल 129 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 5 इंजेक्शन) ट्रामाडोल इंजेक्शन बरामद हुए। ट्रामाडोल का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है, जिससे युवाओं को नशे की गिरफ़्त में लाने का प्रयास किया जा रहा था।

इस कार्रवाई को आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशानुसार अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता नशे के खिलाफ जारी अभियान में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में रेंज एसओटीएफ प्रभारी मउनि दीपा अधिकारी, हेड कांस्टेबल गिरीश चंद्र भट्ट, कांस्टेबल रिवेन्द्र सिंह, साथ ही थाना बनभूलपुरा पुलिस के उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल यासीन और लक्ष्मण राम शामिल थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड