Connect with us

उत्तराखंड

*कुमाऊं को मिली नई ट्रेन सेवा, काठगोदाम और मुंबई के बीच सुपरफास्ट कनेक्शन शुरू*

कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नई और अहम ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया है। ग्रीष्मकालीन सीजन को ध्यान में रखते हुए काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है, जो कुमाऊं के पर्यटन और स्थानीय यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। यह ट्रेन जून तक 16 फेरों के साथ चलेगी और उत्तराखंड के प्रवासियों, पर्यटकों के लिए एक विशेष तोहफा होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 09075 मुंबई काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल, मार्च में 12, 19 और 26 तारीख को, अप्रैल में 2, 9, 16, 23 और 30 तारीख को, मई में 7, 14, 21 और 28 तारीख को और जून में 4, 11, 18 और 25 तारीख को चलेगी। वहीं काठगोदाम से यह ट्रेन 09076 के रूप में 13, 20, 27 मार्च, 3, 10, 17, 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22, 29 मई, और 5, 12, 19, 26 जून को संचालित की जाएगी।

यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और रास्ते में वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी होते हुए काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में, काठगोदाम से शाम 5:30 बजे यह ट्रेन शुरू होकर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, हिंडौन सिटी, रतलाम, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी होते हुए मुंबई सेंट्रल तक पहुंचेगी।

इस ट्रेन के संचालन से न केवल कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि मुंबई, मध्य प्रदेश और राजस्थान से उत्तराखंड आने-जाने वाले पर्यटकों की यात्रा को भी सुविधाजनक बनाया जाएगा। यह ट्रेन कुमाऊं के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की यात्रा को भी आसान बनाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड