Uncategorized
करण सती बने डीएसबी परिसर के अध्यक्ष, सती ने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के तनिष्क मेहरा को हराया
नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनाव में करण सती अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तनिष्क मेहरा को 249 से अधिक मतों से पराजित किया है l
जबकि महासचिव पद पर एन एस यू आई के आयुष आर्य निर्विरोध चुनाव जीत गए थे ।
शनिवार को हुए चुनाव में कुल 5450 मतदान में से 2679 छात्र छात्राओं ने मतदान किया । मतदान का प्रतिशत करीब 49 फीसदी रहा ।

























