Connect with us

Uncategorized

नैनीताल के भवाली क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने पीटपीटकर की पिता हत्या, आरोपी बेटा पुलिस हिरासत में।

Ad

 

भवाली। नगर के समीप नागरी गांव में कलयुगी बेटे ने पीट पीटकर की पिता की हत्या।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी , आरोपी पुलिस हिरासत में।

पुलिस जानकारी के अनुसार, नागरी गांव निवासी सचिन सदाशंकर 36 का अपने पिता राजकुमार सदानंद 75 वर्ष से पैसे के हिसाब किताब को लेकर विवाद हो गया , विवाद इतना बढ़ गया कि हाथपाई की नौबत आ गई । हल्लागुल्ला सुनकर पड़ोसियों द्वारा 112 पर कॉल किया गया । मौके पर पहुंची पुलिस देखा खून से लथपथ राजकुमार सदानंद पड़ा हुआ था,जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से लोहे ही पट्टी और डंडा भी बरामद किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी सचिन सदानंद को हिरासत लेकर छानबीन शुरू कर दी हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भवाली कोतवाल प्रकाश मेहरा ने बताया हैं की मामले में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही पुलिस फोरेंसिक व अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है ।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized