Connect with us

इवेंट

*नैनीताल में उत्तराखंड हाईकोर्ट में हुआ भव्य होली मिलन समारोह* *न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं*

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में बुधवार को बार एसोसिएशन द्वारा शानदार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान, वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी को अबीर लगाते हुए न्यायमूर्ति आलोक वर्मा ने होली के रंगों में रंगीन माहौल का निर्माण किया। इसके बाद, संस्कृति विभाग में पंजीकृत कुमाऊं उत्थान सांस्कृतिक समिति खुर्पाताल के कलाकारों ने विनोद कुमार के नेतृत्व में रंगारंग होली गायन प्रस्तुत किया। इन कलाकारों ने ‘होली खेलन आयो श्याम’, ‘मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग’, ‘रंग डारूँगी डारूँगी’, ‘उड़ उड़ गयो लाल गुलाल’, ‘लालनी ऐसो रंग उड़ायो’, ‘आज कान्हा जी जिद ना करो’ जैसे लोकप्रिय होली गीतों पर न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं का मनोरंजन किया, और इस कार्यक्रम में एक जीवंत रंगीनी का अहसास हुआ।

होली मिलन समारोह में मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र, वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, आलोक मेहरा, हाई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एस. मेहता, रजिस्ट्रार जनरल कहकहा खान और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

इस बार के होली मिलन समारोह में न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक होली ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। उनके शानदार गायन ने होली के रंगों में और भी रंग जमा दिए, जिससे समूचे समारोह में एक उमंग और उल्लास का वातावरण बना रहा।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट