उत्तराखंड
*दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम धामी ने किया भव्य स्वागत*
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे की शुरुआत की। सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए।
जेपी नड्डा इस दौरान पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव गुंजी और ज्योलिंगकोंग में वाइब्रेंट विलेज स्कीम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की स्थलीय समीक्षा करेंगे। यह क्षेत्र भारत-चीन सीमा से सटा हुआ है, जिसके चलते इस दौरे को सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने एयरपोर्ट पर नड्डा को उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों से सुसज्जित एक विशेष उपहार ‘हाउस ऑफ हिमालयाज़’ भेंट किया। उन्होंने नड्डा को राज्य के युवाओं और महिला समूहों द्वारा स्वरोज़गार के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और प्रयासों की जानकारी भी दी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेपी नड्डा गुंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे और वहां महिला फेडरेशन द्वारा संचालित होम स्टे प्रोजेक्ट का भी जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। नड्डा 18 मई की रात गुंजी में रात्रि विश्राम करेंगे और 19 मई को देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जेपी नड्डा के इस दौरे को उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रत्यक्ष दौरा स्थानीय विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ सीमांत क्षेत्रों में रह रहे लोगों का मनोबल भी बढ़ाएगा।







