Connect with us

उत्तराखंड

*JN.1 वेरिएंट का बढ़ता खतरा, उत्तराखंड सरकार ने अस्पतालों को किया सतर्क*

देहरादून। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 के मामलों में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्क किया गया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि केंद्र के निर्देशों के तहत राज्य में कोविड सर्विलांस प्रणाली को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है। सभी जिलों की आईडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) टीमों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां एक साथ कई लोगों में सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की अनिवार्य स्क्रीनिंग और कोविड जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को संदिग्ध मामलों पर तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

डॉ. कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में उत्तराखंड में कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सावधानी के दृष्टिकोण से सभी 13 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा, किसी भी संदिग्ध मरीज की जानकारी तुरंत राज्य स्तर पर साझा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि एशिया के कई देशों के साथ-साथ भारत के कुछ राज्यों में भी कोविड मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। हाल ही में मुंबई में कोविड से दो मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसी के मद्देनज़र राज्यों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं, भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें और लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। विभाग ने यह भी कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी ढिलाई से संक्रमण के फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड