Connect with us

उत्तराखंड

*अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का खुलासा, दसवीं पास ट्रेनर सहित दो आरोपी गिरफ्तार*

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी दसवीं कक्षा पास है, जो साइबर ठगों का ट्रेनर था। आरोपियों पर आरोप है कि वे अन्य साइबर अपराधियों को फर्जी व्यावसायिक खाते उपलब्ध कराते थे, जिनमें करोड़ों रुपए का लेन-देन होता था। इन ठगों का अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग के साथ क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से रुपयों का लेन-देन होता था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से क्रिप्टो करेंसी में लाखों रुपए का बैलेंस भी बरामद हुआ है।

इस गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने जानकारी दी कि मार्च महीने के पहले हफ्ते में भारत सरकार ने दक्षिण एशियाई देशों में चल रहे साइबर अपराधों के नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी, जिसके तहत म्यांमार से 540 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया था, जिनमें 22 नागरिक उत्तराखंड के थे। इस कार्रवाई के बाद एसटीएफ ने एसएसपी नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसने सीबीआई और इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के साथ मिलकर संयुक्त पूछताछ की।

एसटीएफ की टीम ने रायपुर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक से दो आरोपियों—हरजिंदर सिंह और संदीप सिंह—को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट, दो चेकबुक, तीन डेबिट कार्ड, दो पैन कार्ड, एक पासबुक, एक स्टांप मोहर और एसबीआई बैंक के फार्म सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

आरोपियों ने टेलीग्राम के माध्यम से साइबर अपराधियों से संपर्क किया और विभिन्न लोगों को फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए झांसा दिया। इसके बाद, ये दोनों बैंकों में करंट अकाउंट्स खुलवाते थे और उन अकाउंट्स से संबंधित चेकबुक, पासबुक, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग यूजर-पासवर्ड और ओटीपी मोबाइल नंबर अपने पास रख लेते थे। इसके बाद, इन अकाउंट्स को एक एप के जरिए साइबर अपराधियों से लिंक किया जाता था, जिससे इन अकाउंट्स का उपयोग विभिन्न साइबर अपराधों में ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता था।

हर ट्रांजेक्शन के बाद आरोपियों को क्रिप्टो करेंसी के रूप में भुगतान मिलता था, जिसे वे कम कीमत पर साइबर ठगों को बेचकर भारतीय मुद्रा में बदल लेते थे। इन पैसों को आरोपियों ने अपनी खोले गए खातों में ट्रांसफर कर लिया और फिर एटीएम से कैश में निकाल लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले एक साल में उन्होंने करीब 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें से लगभग 25 लाख रुपये सिर्फ मार्च महीने में ही कमाए थे। उनके मोबाइल में क्रिप्टो करेंसी के लाखों रुपए का बैलेंस पाया गया है। एसटीएफ अब इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की योजना बना रही है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News