Connect with us

उत्तराखंड

*डीएम के जल जीवन मिशन की लम्बित योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश*

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वन्दना ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की खण्डवार समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने जिले में लम्बित 187 योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही, जिन योजनाओं को पूरा किया जा चुका है, उनकी ऑनलाइने रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश भी दिया।

जिलाधिकारी ने खण्डवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दो माह के भीतर सभी लम्बित योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी को कम से कम एक दिन में एक योजना की समीक्षा और उसका स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में धीमी प्रगति हो रही है या जिन ठेकेदारों द्वारा काम नहीं किया जा रहा है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बॉण्ड निरस्तीकरण और नई निविदा के तहत कार्य शुरू करना शामिल है।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे स्वयं प्रत्येक सप्ताह जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगी और धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों के अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए पत्रावली संस्तुति भेजने के निर्देश दिए।

साथ ही, जिन क्षेत्रों में कार्य में कोई समस्या आ रही है, वहां अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान तलाशें और योजनाओं को शीघ्र पूरा करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, एसई जल संस्थान विशाल सक्सेना, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News