Connect with us

उत्तराखंड

*सांसद अजय भट्ट के निर्देशः जमरानी बांध परियोजना के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ें*

Ad

हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को जमरानी बांध परियोजना और टनल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली और परियोजना के जल्द और निर्धारित समय पर पूरा होने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सांसद भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जून तक ग्राम गेहरा अमृतपुर सड़क और अमिया में मोटर पुल का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए, ताकि क्षेत्रीय विकास में स्थानीय समुदाय को भी लाभ मिले।

बांध परियोजना से जुड़े अधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए सांसद ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने 2029 तक बांध परियोजना को पूरा करने के लिए तेजी से काम करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने अमिया गाँव के पास बनाए जा रहे मोटर पुल, डेहरा गाँव को भूस्खलन से बचाने, और ग्रामों में भूमि सुधार की मांगों पर अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने को कहा। सांसद ने स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की कि वे परियोजना के कार्यों में अपना पूरा सहयोग दें।

सांसद भट्ट ने इस अवसर पर बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 90-10 के अनुपात में धनराशि उपलब्ध कराई है और यह सुनिश्चित किया जाए कि काम समय पर पूरा हो।

महाप्रबंधक प्रशांत विश्नोई ने निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल 2 टनलों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और अगले वर्ष जून 2026 तक टनल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नदी डायवर्सन कर बांध का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बांध परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बरेली और रामपुर को भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही झील परिक्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों और अन्य अवस्थापना सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रशासक विकासखंड भीमताल हरीश बिष्ट, अनिल चुनौतियां, मुकेश बेलवाल, और उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक सहित स्थानीय जनता और नागरिक परिंदा से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड