Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री धामी के निर्देशः शीघ्र पूरे हों मां पूर्णागिरी मंदिर के निर्माण कार्य*

Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा के नगला तराई में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मंदिर के निर्माण कार्य पर 254 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण निर्माण विभाग को मंदिर के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने और मंदिर परिसर में पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्यदाई संस्था या ठेकेदार ने गुणवत्ता से समझौता किया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, मेयर काशीपुर दीपक बाली, राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, नगर पालिका खटीमा अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष बीजेपी कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, जिला जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, अधिशाषी अभियंता आर डब्लू डी अमित भारती, सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News