Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में भारी बारिश के बीच प्रशासन सतर्क, संवेदनशील इलाकों का किया जा रहा निरीक्षण*

Ad

नैनीताल। जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी विभागों को आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बारिश के चलते यदि कहीं सड़क मार्ग बाधित होता है तो संबंधित निर्माण एजेंसियां तत्काल कार्रवाई करें और जेसीबी ऑपरेटरों की तैनाती सुनिश्चित करें। जिले की नदियों और नालों पर विशेष निगरानी रखने, जलस्तर बढ़ने की स्थिति में निकटवर्ती बस्तियों को सतर्क कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व और ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को 24×7 आपदा नियंत्रण केंद्र (टोल फ्री नंबर 1077, फोन: 05942-231178, 79, 81, मोबाइल: 8433092458) से संपर्क बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही सभी अधिकारियों को मानसून अवधि में मोबाइल स्विच ऑफ न करने और तुरंत रिस्पॉन्स के निर्देश जारी किए गए हैं। आमजन से भी अपील की गई है कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें।

तहसील स्तर पर लगातार निगरानी

नैनीताल: उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने खूपी गांव, चारटन लॉज, कृष्णापुर और बलिया नाला क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थिति सामान्य पाई गई।

रामनगर: उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कोसी बैराज, सांवल्दे, भरतपुरी, पम्पापुरी, हिम्मतपुर डोटियाल आदि क्षेत्रों में निरीक्षण किया। धनगढ़ी व पानोद नालों से यातायात सामान्य है।

कालाढूंगी: एसडीएम परितोष वर्मा ने विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जलभराव वाले इलाकों में निरीक्षण कर जलनिकासी कार्य कराया। एसडीएम राहुल शाह ने रकसिया और देवखड़ी नाले क्षेत्रों में निरीक्षण किया और आपदा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया।

कैंचीधाम: एसडीएम मोनिका ने भवाली-अल्मोड़ा मार्ग के भोर्या बैंड व अन्य स्थलों पर भूस्खलन और सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया।

धारी: एसडीएम एन गोस्वामी ने तहसील क्षेत्र की चार बंद ग्रामीण सड़कों को खुलवाया और राजस्व निरीक्षकों से क्षेत्र की जानकारी ली।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड