Connect with us

उत्तराखंड

*कुमाऊं: सेरा बडोली में मासूम बच्ची की नदी में डूबकर मौत*

Ad

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तीन साल के मासूम सिद्धार्थ डसीला की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपने दादा के साथ खेलते-खेलते सरयू नदी में गिर गया, जिसकी लाश बाद में नदी से बरामद की गई। घटना के बाद बच्चे के माता-पिता बेसुध हो गए।

यह हादसा पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में शनिवार सुबह सेराघाट चौकी के पास स्थित  सेरा बडोली में हुआ। थानाध्यक्ष महेश जोशी के अनुसार, सिद्धार्थ सुबह करीब 11 बजे अपने दादा अमर सिंह के साथ घर के पास खेल रहा था। अचानक बच्चा घर से 50 मीटर दूर बह रही सरयू नदी में गिर गया। काफी समय तक बच्चा घर नहीं लौटा, तो उसकी मां ने आसपास के लोगों को सूचित किया। खोजबीन के दौरान नदी के पास उसके जूते मिले, जिसके बाद परिजनों ने सेराघाट चौकी और बेरीनाग पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने नदी में 300 मीटर नीचे खोजबीन की और बच्चे का शव बरामद किया। उसे तत्काल सीएचसी गणाई गंगोलीहाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी बेरीनाग भेजा गया।

सिद्धार्थ डसीला तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता पूरन डसीला मेहनत मजदूरी करते हैं। बच्चे की मौत से परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड