Connect with us

इवेंट

*एरीज में हुआ ‘कृतिका’ छात्रावास और ‘आकाश गंगा’ दर्शक दीर्घा का उद्घाटन*

Ad

नैनीताल। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज), मनोरा पीक परिसर, नैनीताल में सोमवार को दो प्रमुख परियोजनाओं – ‘कृतिका’ छात्रावास और ‘आकाश गंगा’ दर्शक दीर्घा – का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसरो के पूर्व अध्यक्ष, अंतरिक्ष आयोग के सदस्य और एरीज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष श्री ए. एस. किरण कुमार ने इन सुविधाओं का उद्घाटन अपने कर-कमलों से किया।

संस्थान में शोध कार्यरत छात्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए छात्रावास का निर्माण किया गया है, जिसका नामकरण ‘कृतिका’ नक्षत्र के नाम पर किया गया है। छात्रावास का निरीक्षण करते हुए श्री किरण कुमार ने इसकी सराहना की और इसे युवा वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

सार्वजनिक सहभागिता और विज्ञान संचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित ‘आकाश गंगा’ दर्शक दीर्घा का भी उद्घाटन किया गया। एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नजा ने दर्शक दीर्घा की अवधारणा एवं इसकी संरचना की जानकारी दी, जो आकाशगंगा की आकृति से प्रेरित है।

इस विज्ञान केंद्र में आम नागरिकों और छात्रों के लिए खगोल और वायुमंडलीय विज्ञान पर आधारित पोस्टर, वैज्ञानिक उपकरण, मॉडल, और विज्ञान पर आधारित इंटरएक्टिव खिलौने प्रदर्शित किए गए हैं। संस्थान के पब्लिक आउटरीच प्रमुख श्री मोहित जोशी ने बताया कि यह केंद्र एरीज की वैज्ञानिक गतिविधियों को आम जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर आईआईएसटी तिरुवनंतपुरम के कुलपति एवं एरीज के पूर्व निदेशक प्रो. दीपांकर बनर्जी, टीआईएफआर मुंबई के निदेशक प्रो. जयराम चेंगलूर, तथा यूकॉस्ट देहरादून के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत भी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात श्री किरण कुमार की अध्यक्षता में एरीज की गवर्निंग बॉडी की छमाही बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई सदस्य ऑनलाइन माध्यम से भी शामिल हुए।

इस आयोजन में एरीज के वैज्ञानिक डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. जीवन पांडे, डॉ. इंद्रनील, डॉ. सौरभ, डॉ. उमेश, श्री समरेश, डॉ. नीलम, श्री रजनीश, श्रीमती हंसा कार्की, श्री अर्जुन, श्री अभिजीत सहित संस्थान के कई अन्य वैज्ञानिक, अभियंता एवं शोध छात्र उपस्थित रहे।

एरीज पहले से ही आम जनता के लिए तारामंडल, वीडियो शो और टेलीस्कोप के माध्यम से ब्रह्मांड दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराता है। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति संस्थान की वेबसाइट www.aries.res.in पर आवेदन कर सकते हैं या प्रभारी डॉ. वीरेंद्र यादव से संपर्क कर सकते हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट