Uncategorized
प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज में 13वीं अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारम्भ। देश भर से 12 दल कर रहे हैं प्रतिभाग। प्रश्नोत्तरी में शेरवुड कॉलेज नैनीताल व बसन्त वैली स्कूल दिल्ली ए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे
नैनीताल।प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज नैनीताल अखिल भारतीय लवलीन प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद त्रिदिवसीय प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ शुआरम्भ हुआ ।
बता दें यह प्रतियोगिता विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य विशक्षानिद लवलीन की स्मृति में आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से आये 12 दलों आगन्तुको ने प्रतिभाग किया। मेहमान विद्यालयों के दलों के स्वागत के बाद विद्यालय के प्रार्थनागृह में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप सन्धू ने उनके प्रतियोगिता में सफल होने की कामना की तथा अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता का कार्यक्रम विद्यालय के भव्य सभागार बेस्टन में हुआ। जिसमें लिखित परीक्षा के रूप में प्रथम चरण सम्पन्न हुआ जिसमें छ: विद्यालय वरीयता क्रम के आधार पर सफल हुए। स्पाइन ग्रोव मंसूरी 2- मार्डन स्कूल बाराखम्भा दिल्ली उ. शेरवुड कालेज नैनीताल, 4- बसन्त वैली दिल्ली 5- राष्ट्रीय सैन्य कालेज (RIMC) देहरादून 6 सेकरेट हार्ट लुधियाना)
विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्धू ने विशिष्ट अतिथि बीना डिसूजा का स्वागत किया है तथा कार्यक्रम के निर्णायक चरण के समापन पर परिणाम की घोषणा की। उन्होंने अपने सागर्मित उद्बोधन में इस कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को निरन्तर सीखने की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए ।
इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने स ज्ञान में अभिवृद्धि होती है तथा श्रोता एवं दर्शक भी ज्ञानार्जन करते हैं तथा ज्ञान की शक्ति से परिपूर्ण होते हैं। उन्होंने सभी के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए परिणाम की घोषणा की।
जिसमें शेरवुड कॉलेज नैनीताल से संयुक्त विजेता – बसन्त वैली स्कूल दिल्ली ए प्रथम स्थान पर रहे
राष्ट्रीय सैन्य कालेज (RIMC) देहरादून दूसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रस्तुतकर्ता आनन्द पाल सिंह तथा सहयोगी के रूप संदीप बिष्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अंक गणनाकार की भूमिका बासू शाह ने निभाई । विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई।

























