Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में हालात गंभीर: कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरा, कई इलाकों में जलभराव, वाहन फंसे*

Ad

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह ऋषिकेश-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड़ के पास एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।

थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि नीलकंठ मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। इस दौरान दो-तीन अन्य वाहनों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बच गए। पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मार्ग को सुचारु करने का काम कर रही है।

वहीं, देहरादून के प्रेमनगर के ठाकुरपुर क्षेत्र में नदी की तेज धाराओं में तीन लोग फंस गए। सूचना मिलने पर SDRF (संचित आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच तीनों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

कुमाऊं मंडल में भी भारी बारिश का दौर जारी है। कई जगह नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, साथ ही भूस्खलन के कारण मार्गों पर बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। भुजियाघाट में पहाड़ टूटने के कारण नैनीताल मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर, बाजपुर और इंदिरा कॉलोनी सहित कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं ताकि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।

हरिद्वार में भी लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। रानीपुर मोड़ जैसे प्रमुख इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे वाहन फंसे और लोगों को अपने कार्यालयों तथा जरूरी जगहों पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड