Uncategorized
*नैनीताल में सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों की अब खैर नहीं* *पुलिस ने काटे दर्जनों चालान। *कल से अभियान में तेजी,क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़े वाहनों को उठाया जायेगा: दीपक बिष्ट एसएसआई, मल्लीताल*।
नैनीताल। नगर में रोड के किनारे खड़े दुपहिया वाहनों के चलते राहगीरों को हो रही दिक्कत के चलते मल्लीताल पुलिस ने दर्जनों बाईकों का ऑनलाइन चलाना काटा साथ ही जिसके स्वामी वाहन खड़ा करके नदारत थे उनकी बाईकों को खिंचवाकर कोतवाली लाया गया।
एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया की पंत प्रतिमा से लेकर नगर पालिका तक बाईकों को सड़क किनारे लगाया जा रहा था जिससे राहगीरों को खासी परेशानी हो रही थी ,राहगीरों को शिकायत पर मल्लीताल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 5 दर्जन बाईकों का ऑनलाइन चलाना काटा व कई बाईकों को टो करके कोतवाली लाया गया , इसके साथ नियम के विरुद्ध चला रहे दोपहिया वाहनों का भी चलान काटा गया।
दीपक बिष्ट में बताया की कल से अभियान और जोरो से चलाया जाएगा व क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़े वाहनों को उठाया जाएगा। पुलिस के इस अभियान में एसआई प्रियंका मौर्य ,चीता मोबाइल वीरेंद्र गोले,शाहिद अली आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे







