Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल जिले में एसएसपी ने बदले निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के दायित्व*

Ad

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तबादले करते हुए 31 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

तबादलों की सूची में प्रमुख नामों में सुशील कुमार को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा बनाया गया है, जबकि प्रकाश मेहरा को भवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। विजय मेहता को कालाढूंगी थाने का चार्ज सौंपा गया है।

साइबर, एसओजी, एएनटीएफ, एएचटीयू, सीसीटीएनएस और शिकायत प्रकोष्ठ जैसे विशेष प्रकोष्ठों में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। हरपाल सिंह को एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल की कमान दी गई है, वहीं ललिता पांडे को एएचयू और डीसीआरबी की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, मनोज नयाल को तल्लीताल, विजय नेगी को बेतालघाट, और विमल मिश्रा को काठगोदाम का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाना है। एसएसपी ने कहा कि यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी था ताकि कार्यक्षमता और जवाबदेही में सुधार हो सके।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड