Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में “अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के 41वें स्थापना दिवस” पर विचार गोष्ठी का आयोजन,अंकिता भंडारी की तीसरी बरसी पर 18 सितंबर को धरना-प्रदर्शन का आव्हान।

नैनीताल। सरोवर नगरी में आज सोमवार को नगर महिला कांग्रेस के तत्वावधान में “अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 41वां स्थापना दिवस” पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष डॉ भावना भट्ट के आयार पाटा स्थित आवास में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा. सरस्वती खेतवाल तथा संचालन डॉ भावना भट्ट ने किया।
गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण, बढ़ते महिला अपराधों,संगठन की मजबूती आदि पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल को नंदा देवी मेले में पालिका द्वारा किये गए स्वच्छता कार्य के लिए शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा डा.भावना भट्ट ने उपस्थित सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिला अपराधों में निरंतर वृद्धि, अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिलने पर आगामी 18 सितंबर को 11 बजे श्री रामसेवक सभा प्रांगण में उसकी तीसरी बरसी पर आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आवाह्न किया।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ पर मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में आशा भट्ट,लता तरुण, सुनीता आर्य,गीता मंडल,देवकी,अचला भट्ट,चंपा सनवाल आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized