Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप*

Ad

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रविवार को एक रहस्यमयी और सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गन्ना सेंटर क्षेत्र में स्थित एक घर में 55 वर्षीय किसान कुंदन बोरा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव और भय का माहौल है।

बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत कुंदन बोरा के घर पहुंचे, जहां उन्हें लहूलुहान हालत में पड़ा पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की परिस्थितियां अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। पुलिस के अनुसार यह पता नहीं चल पाया है कि गोली खुद से चली, हादसा था या फिर किसी ने जानबूझकर चलाई। शुरुआती जांच में आत्महत्या, हादसा और हत्या – तीनों एंगल से जांच की जा रही है।

गोलीकांड की सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को कब्जे में लेकर घर की गहन तलाशी ली। पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों पर और रोशनी पड़ सकती है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवारजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News