Connect with us

उत्तराखंड

*भीमताल में वायुसेना के दो जवानों की ताल में डूबने से मौत, छुट्टियां मनाने आए थे नैनीताल*

Ad

नैनीताल। नैनीताल जनपद के भीमताल ब्लॉक अंतर्गत चांफी के निकट मुसाताल क्षेत्र में गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना के चार जवानों में से दो की ताल में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया। जवान अपने साथ चार युवतियों के साथ कुल आठ सदस्यीय दल के रूप में पठानकोट से नैनीताल घूमने आए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को चारों जवान मुसाताल ताल में नहाने उतरे। इस दौरान साहिल और प्रिंस यादव नामक जवान गहराई में चले जाने के कारण डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए साथ मौजूद सौरभ सिंह और बृजेंद्र भी ताल में कूदे, लेकिन वे भी पानी में फंस गए। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद और सतर्कता से सौरभ और बृजेंद्र की जान बचा ली गई, लेकिन साहिल और प्रिंस यादव की डूबने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों जवानों के शव पानी से बाहर निकाले गए। सीओ भीमताल प्रमोद साह ने बताया कि सभी युवक वायुसेना में सेवारत हैं और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से नैनीताल भ्रमण पर आए थे।

सीओ साह ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, हादसे की जानकारी जवानों की यूनिट को भी भेज दी गई है, ताकि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।

इस दुखद घटना के बाद प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि किसी भी जलस्रोत में उतरने से पहले उसकी गहराई और सुरक्षा की जानकारी अवश्य लें। अनजान जगहों में तैराकी या स्नान से जान का खतरा हो सकता है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड