Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! IMD का भारी बारिश का अलर्ट जारी*

Ad

देशभर में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और इसके चलते उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार से 25 अगस्त तक के लिए तेज बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की है।

राज्य की राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। गुरुवार को अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन कई स्थानों पर सामान्य दिनचर्या बाधित रही। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में कोई खास सुधार नहीं होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने बागेश्वर और चम्पावत जिलों में आज भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट (Be Prepared) जारी किया है। वहीं पहाड़ी जिलों और उधम सिंह नगर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट (Be Aware) जारी किया गया है।

प्रदेश के सभी जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पहाड़ी क्षेत्रों और उधम सिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन का पूर्वानुमान है, जबकि अन्य जिलों में भी कई स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड