Connect with us

Uncategorized

अगर 3 और 4 नवंबर को यात्रा करना चाहते हैं तो पुलिस का ये ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें। माननीय राष्ट्रपति 3 व 4 नवंबर को जनपद नैनीताल में भ्रमण एवं प्रवास के दौरान यह रहेगा ट्रैफिक प्लान*

*माननीय राष्ट्रपति भारत गणराज्य के दिनांक 03 व 04.11.2025 को जनपद नैनीताल में भ्रमण एवं प्रवास के दौरान यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

 

 

3 नवंबर को वीवीआईपी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था

 

समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन हल्द्वानी से नैनीताल तथा हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

▫️शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

▫️नैनीताल से रामनगर-काशीपुर-बाजपुर जाने वाले समस्त वाहनों को via कालाढूंगी होते हुए भेजा जायेगा एवं नैनीताल से काठगोदाम-हल्द्वानी-लालकुंआ जाने वाले वाहनों को नैनीताल से via भवाली भीमताल– हल्द्वानी डायवर्ट रहेगा।

 

▫️भवाली /भीमताल की ओर से हल्द्वानी शहर की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।

 

4 नवंबर को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था

 

⚠️ समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भीमताल / भवाली मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

▫️अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली / कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को via क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल डायवर्ट रहेगा।

 

▫️रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब–रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

 

▫️पिथौरागढ़ / चम्पावत की ओर से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को via धारी–खुटानी–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

 

▫️वी०वी०आई०पी० के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहनों को तिकोनिया पर रोका जायेगा। अतिआवश्यक होने पर अल्मोडा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर भेजा जायेगा तथा पिथौरागढ / चम्पावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर को भेजा जायेगा।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized