Uncategorized
अगर 2 अक्टूबर दशहरे वाले दिन नैनीताल आना चाहते हैं तो नैनीताल पुलिस का ट्रैफिक प्लान देखकर ही आएं दुर्गा पूजा शोभा यात्रा के दौरान यातायात/ डायवर्जन प्लान
नैनीताल। नगर में 2 अक्टूबर दशहरे को दुर्गा पूजा शोभायात्रा के चलते नैनीताल पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान।
शोभा यात्रा फ्लैट पार्किंग सें मस्जिद होते हुए घोडा स्टैण्ड को आयेगा उस समय लोअर माल रोड/अपर मल रोड तल्लीताल से मल्लीताल को आने वाला ट्रैफिक घोडा स्टैण्ड से डायवर्जन कर मोहन को होते हुए सुखाताल को भेजा जायेगा ।
• जब शोभायात्रा मस्जिद तिराहा से घोडा स्टैण्ड को जायेगा उस समय सुखाताल मन्नुमहारानी तिराहा से तल्लीताल को जाने वाला ट्रैफिक चीनाबाबा तिराहा से डायवर्जन कर मेट्रोपोल अण्डामार्केट होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन रोड से डांट तल्लीताल को जायेगा ।जिन्हे वाहन पार्क करने है वे मेट्रोपोल पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। *यह डाइवर्जन शोभायात्रा क़ी समाप्ति तक लागू रहेगा*
• शोभायात्रा जब घोडा स्टैण्ड होते हुए मोहन को से चीनाबाबा,बडा बाजार ,की तरफ को जायेगा उस सयम सुखाताल से आने वाल ट्रैफिक बारापत्थर तिराह से डायवर्जन कर शेर हुड होते हुए राजभवन तिराहा से डांट की तरफ को जायेगा ।
• जब शोभायात्रा घोडा स्टैण्ड से डांट की ओर प्रस्थान करेगा उस दौरान हल्द्वानी व भवाली से आने वाला ट्रैफिक डांट चौराहा से लोअर माल की तरफ नव निर्मित रैंप पर कुछ देर के लिये रोका जायेगा।
• जब शोभा यात्रा का टैल एच0डी0एफ0सी0 बैकं से आगे निकल जायेगा तब नव निर्माण रेम्प से वाहनो को मल्लीताल को छोडा जायेगा ।
• हल्द्वानी व भवाली रोड से यातायात का दबाव अधिक होने पर वाहनो को फांसी गदैरा से पुलिस लाईन गेट व राजभवन तिराहा से मल्लीताल को भेजा जायेगा परन्तु पुलिस लाईन मुख्य गेट व फांसी गधेरा पर ड्यूटी लगाकर वाहन को कुछ समय रोक कर बारी-बारी से उपर व नीचे को भेजा जायेगा ।
• जब शोभा यात्रा टोलटैक्श डांट पर आयेगा उस दौरान हल्द्वानी व भवाली से आने वाल ट्रैफिक टूटापहाड व धर्मशाला रोड पर रोक रोक कर छोडेगें ।
• *आने वाले पर्यटकों एवं आम जनता से अनुरोध है कि जिनको मल्लिताल क्षेत्र में जाना है वे रूसी 1 नारायण नगर होते हुए बरापत्थर के मार्ग से नैनीताल में प्रवेश करें।*

























