Connect with us

Uncategorized

4 नवंबर को होने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि।

Ad

 

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी दी की कुमाऊँ विश्व विद्यालय के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति प्रतिभाग कर रही हैं। जो विश्व विद्यालय के लिये गर्व का पल है। दीक्षांत समारोह 4 नवम्बर को दोपहर बाद 3 से 4 बजे तक होगा ।

 

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 90 मेधावी बच्चों को पदक, 234 पी एच डी, 3 लिट्, 7 नकद पुरुष्कार, 16183 स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी ।

 

उन्होंने बताया कि समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। डी एस बी परिसर के ए. एन. सिंह हॉल में होने वाले इस समारोह के लिये समारोह स्थल की आवश्यक साज सज्जा की जा रही है।

 

प्रो. रावत ने कहा कि इस वर्ष कुमाऊं विश्व विद्यालय ने शोध गतिविधियों में उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं। इसके अलावा पटवाडांगर स्थित भूमि भी विश्व विद्यालय के नाम दर्ज हुई है। जहां विश्व विद्यालय का तीसरा परिसर खुलेगा । पत्रकार वार्ता में विश्व विद्यालय की वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पन्त, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी आदि मौजूद थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized