Connect with us

उत्तराखंड

*यहां बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा, मासूम और दंप‌त्ती की मौत*

रुड़की। यहां एक दर्दनाक हादसे की खबर है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में मासूम के अलावा दंपत्ती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य बच्ची घायल हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। यह हादसा मंगलवार की प्रातः का बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के पुहाना निवासी सोनू उर्फ इरशाद अपनी पत्नी नाजमा के साथ पुरकाजी से घर लौट रहा था। उनके साथ उनकी दो बच्चियों भी थीं। जैसे ही वह झबरेड़ा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सोनू, नाजमा और एक बच्ची की मौके पर जान चली गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उधर, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिवारजन व ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएचओ झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया  कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पंचनामा भरकर शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News