Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हंगामा, हाईकोर्ट ने डीएम-एसएसपी को किया तलब*

उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नैनीताल में कांग्रेस ने अपने समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया। मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद कोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल का कहना है कि उनकी पार्टी के कई समर्थक पंचायत सदस्य मतदान से पहले ही लापता हो गए। उनका आरोप है कि इन सदस्यों को जबरन अगवा कर लिया गया ताकि उन्हें मतदान से रोका जा सके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए हाईकोर्ट का रुख किया।

इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें कथित रूप से कुछ लोगों को जिला पंचायत सदस्यों को जबरन ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को तलब किया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि शाम 4:30 बजे तक उन सभी लापता सदस्यों को कोर्ट में पेश किया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने मतदान प्रक्रिया का समय भी बढ़ाने का आदेश दिया है।

घटना बृहस्पतिवार सुबह की है, जब मतदान के लिए जिला पंचायत सदस्य कार्यालय की ओर जा रहे थे। तभी कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोग उन्हें कार्यालय के पास से जबरन उठा कर ले गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह आरोप पुलिस के सामने लगाया, लेकिन जब कोई तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वे हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे।

विवाद के चलते नैनीताल में राजनीतिक तनाव चरम पर है और प्रशासन की निष्पक्षता पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट की आगामी सुनवाई और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड