उत्तराखंड
*नैनीताल में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक, दुष्कर्म मामले की कड़ी निंदा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग*
नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को एक आम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने की। बैठक में हाल ही में नैनीताल शहर में नाबालिग बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना की कड़ी निंदा की गई और कानून-व्यवस्था पर उठते सवालों पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में अधिवक्ताओं और न्यायपालिका के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी और वीडियो प्रसारित किए जाने को लेकर भी गहरा रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने इस प्रकार की हरकतों को न्याय व्यवस्था के प्रति दुर्भावना फैलाने वाला बताया।
सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें मांग की गई कि नाबालिग पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त निगरानी रखे, ताकि निर्दोष लोग डर या असुरक्षा का शिकार न हों और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया पर अधिवक्ताओं और न्यायपालिका को लक्ष्य बनाकर अभद्र भाषा और वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक का संचालन महासचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर डॉ. एम. एस. पाल (चेयरमैन, बार काउंसिल), नवनीश नेगी, कमलेश तिवारी, डी.सी.एस. रावत, जयवर्धन काण्डपाल, सुखबानी सिंह, योगेश पचोलिया, विनोद तिवारी, संजय भट्ट, प्रभा नैथानी सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
साथ ही प्रेम प्रकाश भट्ट, मधु नेगी सामंत, भुवनेश जोशी, संगीता अधिकारी, मीना बिष्ट, सुहास रतन जोशी, अक्षय लटवाल, दीप चंद्र जोशी, राहुल अधिकारी, बी.एस. बोरा, सिद्धार्थ साह, विनायक पंत, दीपा आर्या, इंदु शर्मा, लता नेगी सहित अन्य कई अधिवक्ता बैठक में मौजूद रहे।







