Connect with us

उत्तराखंड

*यहां बाइक के पुल से टकराने से युवक की मौत, साथी गंभीर*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। चंपावत जिले में एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियागोल के एसएसबी कैंप के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। बाइक पर सवार दोनों युवक बूम क्षेत्र घूमने के लिए जा रहे थे।

हादसे के बाद, दोनों युवकों को तत्काल स्थानीय उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाते वक्त एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान अशोक कुमार (निवासी खटीमा) के रूप में हुई। दूसरे घायल युवक, अश्विन (निवासी सितारगंज रोड, खटीमा), का इलाज जारी है।

हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक खटीमा से बूम घूमने जा रहे थे। टकराने के बाद अशोक पुल से नीचे गिर गया, जबकि अश्विन बाइक की रेलिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और ई रिक्शा के जरिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया। घायल अशोक को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर मोहम्मद उमर ने बताया कि दोनों युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News