Connect with us

उत्तराखंड

*यहां चाकू लेकर रेलवे स्टेशन में घूम रहा था युवक, जीआरपी ने पकड़ा*

हल्द्वानी। चाकू लेकर रेलवे स्टेशन में वारदात को अंजाम देने के लिए शिकार की तलाश कर रहे युवक को जीआरपी ने दबोच लिया। उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए रेलवे स्टेशन में चैकिंग कर रही थी। इस बीच एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से अवैध चाकू बरामद ‌हुआ।

पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी लाईन नंबर बनभूलपुरा बताया। आरोपी का कहना है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और शिकार की तलाश कर रहा था। जीआरपी ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News