Connect with us

उत्तराखंड

*यहां कोतवाली के सामने ही पत्रकार पर बोला हमला, पत्रकारों में आक्रोश*

लालकुआं। यहां पत्रकार पर हमले का मामला सामने आया है। कोतवाली के सामने ही पत्रकार पर हमला बोला गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पत्रकार मुकेश कुमार कोतवाली के सामने स्थित एक किराने की दुकान से घरेलू सामान लेकर जा रहे थे। इस बीच उन पर अचानक हमला कर दिया गया। इस हमले में मुकेश कुमार के सिर पर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले, मुकेश कुमार ने ग्राम गंगापुर कबड़वाल में अवैध खनन और प्रदूषण के मुद्दों पर खबरें प्रकाशित की थी।, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की थी।

हमले के बाद, मुकेश कुमार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और पुलिस अब अज्ञात हमलावरों की तलाश में है। इस घटना के बाद, पत्रकार समुदाय में सुरक्षा के साथ-साथ चिंता भी बढ़ गई है, और समाचार पत्रिकाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। एनयूजे-आई उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष, संजय तलवाड़ और कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष, दिनेश जोशी ने भी हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से अज्ञात हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड